Friday, 7 August 2015

मन की बातें 3

सब्र का बाँध,
टूटता सा चला जाता है,
तुझे देखकर ।
और मेरा मन,
तेरी आँखों के नीले समंदर में,
डूब जाने को मचल उठता है ।
कुछ इस कदर,
ये डूब सा,
जाना चाहता है,
के फिर,
जीना भी तेरी आँखों में,
मरना भी तेरी आँखों में ।। कुंदन ।।

No comments:

Post a Comment