Friday, 7 August 2015

मन की बातें - 1

तू शौक से कह देना,
के तुझे मुझसे मोहब्बत नहीं है,
पर उस से पहले दुआ कर ले,
के मैं बहरा हो जाऊं ।
के मैं अंधा हो जाऊं,
और तू हाथ थाम लेना,
किसी और का,
मेरे सामने ही ।।
तू चाहती अगर है,
के मुझे बुरा ना लगे,
के मैं तुझसे फिर कभी,
अपने प्यार का इजहार न करू ।
तो ए मेरे खुदा,
उठा हाथ,
और कह दे उस खुदा से,
के वो मेरी सांसे आखिरी कर दे ।। कुंदन ।।

No comments:

Post a Comment