थाम कर,
मेरा हाथ,
चलो उस जहाँ में,
जहां सिर्फ तुम होगी,
और मैं होऊंगा,
और हमारा प्यार होगा,
दरम्यां हमारे ।
जहां तुम कहोगी,
और मैं सुनूंगा,
और मेरी नज़रों में,
सिर्फ और सिर्फ,
तुम्हारा अक्स होगा ।
आओ चलो,
बादलों पे सवार होकर,
चलो बादलों की दुनियाँ में,
जहां बादलों का,
घर बनाकर,
बादलों से ही खेला करेंगे ।। कुंदन
मेरा हाथ,
चलो उस जहाँ में,
जहां सिर्फ तुम होगी,
और मैं होऊंगा,
और हमारा प्यार होगा,
दरम्यां हमारे ।
जहां तुम कहोगी,
और मैं सुनूंगा,
और मेरी नज़रों में,
सिर्फ और सिर्फ,
तुम्हारा अक्स होगा ।
आओ चलो,
बादलों पे सवार होकर,
चलो बादलों की दुनियाँ में,
जहां बादलों का,
घर बनाकर,
बादलों से ही खेला करेंगे ।। कुंदन
No comments:
Post a Comment